छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा से छिंदवाड़ा आते वक्त एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कुंए में गिर गई. कुआं इतना गहरा था कि कार चकना चूर हो गई हालांकि कार चालक सुरक्षित बच गया है.
अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी कार,चालक को नहीं आई गंभीर चोट - छिंदवाड़ा अभिषेक शर्मा
सड़क हादसे में एक कार कुएं में जा गिरी, रात भर कार के ऊपर बैठकर निकलने का इंतजार करते रहा चालक.
कुएं में गिरी कार को बाहर निकालती क्रेन
चालक ने कुएं से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह असफल रहा,थककर पूरी रात कार के ऊपर बैठकर रात गुजारी और फिर सुबह लोगों की आहट सुनकर बचाने की गुहार लगाई.
उसके बाद गांव वालों ने सिंगोड़ी पुलिस को दुर्घटना के बारें में सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को बाहर निकला. कुएं में गिरने वाले व्यक्ति का नाम अभिषेक शर्मा बताया जा रहा है.
गहरे कुंए में कार सहित गिरने के बाद भी उसे गहरी चोट नहीं आई है. फिलहाल कार चालक सुरक्षित है