मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर हादसे को न्योता दे रहे आवारा पशु, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - mpnews

छिंदवाड़ा की सड़कों पर आए दिन आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता हैं, जिससे किसी भी वक्त हादसे का अंदेशा बना रहता है. लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर कोई ध्यान ध्यान नहीं दे रहा है.

सड़कों पर हादसे को न्योता दे रहे आवारा पशु, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

By

Published : Aug 18, 2019, 6:11 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. शहर में दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसकी वजह सड़क पर घूम रहे आवारा पशु हैं. आवारा पशु कहीं भी सड़क के बीचोबीच बैठ जाते हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है.

सड़कों पर हादसे को न्योता दे रहे आवारा पशु, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

छिंदवाड़ा के मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. नगर पालिका निगम इन पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में रखने की बात तो करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पशुओं के चलते आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

छिंदवाड़ा और जिले भर में सांसद नकुल नाथ गोशाला खोलने की बात कह चुके हैं, लेकिन नगर पालिका निगम के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details