मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान, कच्ची शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

जिले में लगातार शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पांढुर्णा में आबकारी विभाग ने कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चौरई में भी नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा के निर्देशन में दो मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

3 accused arrested with raw alcohol
कच्ची शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2020, 12:33 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा में आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पांढुर्णा आबकारी के उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम ने बताया कि रविवार सुबह 5 बजे के आसपास गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलगांव से भूली दो युवक मोटरसाइकिल में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब लेकर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही आबकारी की टीम ने भूली के पास घेराबंदी कर मोरडोंगरी निवासी अशोक सिरसाम और नत्थू धुर्वे को 60 लीटर हाथ भट्टी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

वहीं दूसरी कार्रवाई पिपलपानी गांव के पास की गई, जहां रविवार को ही सुबह 9:30 के आसपास मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद पीपलपानी और बोरगांव के पास आरोपी चन्दरशा कुमरे की मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई, जिसमें पीछे बंधे ट्यूब में कच्ची शराब का परिवहन किया जा रहा था जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

तीनों शराब तस्करों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, वहीं शराब की तस्करी में इस्तेमाल करने वाली दोनों मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया हैं. इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम और आरक्षक अमृत खवसे का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान, दो मामलों में 3 गिरफ्तार..

वहीं छिंदवाड़ा जिले के ही चौरई थाना अंतर्गत नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा अवैध शराब और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में विगत 2 दिनों से लगातार अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिसमें अभी तक दो मामले दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

चौरई थाना निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने जानकारी देकर बताया कि जिला सिवनी से छिंदवाड़ा में अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है. वहीं अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीओपी चौरई के मार्गदर्शन में थाना चौरई पुलिस ने हसनपुर रोड स्थित जयसवाल ढाबा संचालक विकास जायसवाल पिता मनी उम्र 26 वर्ष निवासी चौरई के खिलाफ रेड कर कार्रवाई की.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 47 बोतल शराब जब्त की है और आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. उपयुक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक भगवत प्रसाद तिवारी और प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण ने की.

वहीं बता दें 1 दिन पहले चौरई थाना अंतर्गत कपुरदा चौकी पुलिस ने सिवनी जिले से बाइक पर अवैध शराब की तस्करी करते हुए चौकी प्रभारी महेंद्र बघेल के नेतृत्व में स्टाफ ने खैरी खुर्द के पास दो युवकों को पकड़ा था. जिन पर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. थाना निरीक्षक शशि विश्वकर्मा ने बताया की अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में शांति और भयमुक्त माहौल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details