मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में बिना सावधानी बरते एचआईवी पीड़िता की हुई सिजेरियन डिलेवरी - एचआईवी पॉजिटिव

छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में एचआईवी पीड़ित महिला की बिना सावधानी बरते सिजेरियन डिलेवरी की गई है. जिसके बाद सिविल सर्जन ने गलती करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

जिला अस्पताल में एचआईवी पीड़ित महिला की बिना सावधानी बरते सिजेरियन डिलेवरी

By

Published : Sep 10, 2019, 1:42 AM IST

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में एक एचआईवी पीड़ित महिला की बिना सावधानी बरते सिजेरियन डिलेवरी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद दूसरे मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा हैं.

जिला अस्पताल में एचआईवी पीड़ित महिला की बिना सावधानी बरते सिजेरियन डिलेवरी

सिविल सर्जन डॉ. सुशील राठी ने बताया कि जब उस महिला का ऑपरेशन किया गया था, उस दौरान प्रबंधन को जानकारी नहीं थी कि महिला एचआईवी पॉजिटिव है. एचआईवी पॉजिटिव का पता चलते ही सावधानी बरत कर ओटी को बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मरीज के परिजनों ने निजी पैथोलॉजी लैब की रिपोर्ट दी थी. जिसमें एचआईवी नेगेटिव था, उसी रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन किया गया था.

साथ ही सिविल सर्जन का ये भी कहना है कि ऑपरेशन के वक्त सावधानी बरती जाती है, लेकिन अगर कहीं गलती हुई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं महिला चिकित्सक का कहना है कि उन्हें जैसे ही महिला की एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी लगी तो सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे के लिए ओटी को बंद कराकर उसकी सफाई करवाई जा रही है. अस्पताल में दूसरी ओटी चालू है, जिसमें ऑपरेशन चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details