छिंदवाड़ा। 13 सितंबर को नीट के एग्जाम होने जा रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. छात्रों को दूसरे शहरों में परीक्षा केंद्रों तक भेजने के लिए 24 बसों और छोटी गाड़ियों को रवाना किया गया है, जो कि पूरी तरह से फ्री रहेंगी. वहीं यात्रा के दौरान कोरोना से बचाव के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.
NEET की परीक्षा के लिए बसें रवाना, अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे छात्र - जिला शिक्षा अधिकारी
13 सितंबर को प्रदेश के विभिन्न शहरों में होने वाली नीट की परीक्षा के लिए प्रशासन ने 24 बसें और छोटी गाड़ियां रवाना की हैं. जो छात्रों को इंदौर, भोपाल, जबलपुर और कोटा के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी.
![NEET की परीक्षा के लिए बसें रवाना, अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे छात्र Buses leave for NEET exam from Chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8776815-362-8776815-1599914219606.jpg)
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में बसों को इकट्ठा किया जा रहा है. जहां से पालक और छात्र इकट्ठा हो रहे हैं. यहां से छात्र की जिस जिले में होगी, उस जिले के परीक्षा केंद्र तक भेजा जाएगा. जिसमें मुख्यता इंदौर, भोपाल, जबलपुर और कोटा आदि शहर शामिल हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शहर से आज 24 बसें और गाड़ियां फुल कैपेसिटी के साथ रवाना की गई हैं, जिसमें लगभग 654 बच्चे और 654 पेरेंट्स शामिल हैं. इस तरह लगभग कुल 1300 लोगों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए रवाना किया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए बसों को सैनेटाइज किया गया है. साथ ही छात्र और उनके साथ जाने वाले अभिवावकों का चेकअप भी किया जा रहा है. इसके अलावा सभी को हाथ सैनेटाइज करना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.