छिंदवाड़ा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा के लिये मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के प्रावधानों के अनुसार स्वास्थ्य हित और लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा ने छिन्दवाड़ा जिले में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. वहीं महाराष्ट्र से आने वाली सार्वजनिक बसों का संचालन बंद कर दिया है.
इस आदेश को तुरंत लागू कर दिया गया है, जो आगामी आदेश तक के लिये जारी रहेगा. हालांकि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कलेक्टर डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा ने जिले की सभी कोचिंग क्लासेस, सभी प्रकार की हॉबी क्लासेस, समर क्लासेस, ग्रुमिंग क्लासेस और वर्कशॉप बंद करवा दिए हैं.