छिंदवाड़ा।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखकर कलेक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. कि छिंदवाड़ा में 105 वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं. जल्द ही 200 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटर और बना दिए जाएंगे. हर रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी. महाराष्ट्र आने-जाने वाली सभी यात्री बसों पर 21 से 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
- वैक्सीनेशन सेंटर की दी जानकारी
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का कार्य जोरों पर चल रहा है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में वैक्सीनेशन सेंटर अभी 105 चल रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि जल्द इनकी संख्या बढ़ाकर 200 कर दी जाएगी.
मिनी मुंबई में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, मास्क होगा जरूरी
- महाराष्ट्र जाने आने वाली सभी बसें 21 से 31 तारीख तक बंद
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोविड 19 संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि महाराष्ट्र जाने वाली और आने वाली सभी बसें 21 से 31 तारीख तक बंद कर दी जाएं. हालांकि कलेक्टर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट संबंधी वाहन चलते रहेंगे, सिर्फ़ यात्री बसों पर रोक लगाई गई है बाकि व्यक्तिगत वाहन चलेंगे.
- हर रविवार को सभी दुकानें रहेगी बंद
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि व्यापारियों से बात होने के बाद सर्वसम्मति से रविवार को जिले की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी. जबकि लगातार व्यापारियों और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाकर ही अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाजार में जाएं. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें. लगातार उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
बंद रहेगी महाराष्ट्र जाने आने वाली बस सेवाएं - छिंदवाड़ा में कलेक्टर ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, डीन डॉक्टर गिरीश रामटेके, एसडीएम अतुल सिंह, समेत कई अधिकारी, कर्मचारी और डॉक्टर मौजूद थे.