छिंदवाड़ा।पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ोतरी के बाद अब बसों के किराए में भी वृद्धि होने जा रही है. लगातार महंगाई की मार अब आम जनता के ऊपर पड़ रही है. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन के बाद बस संचालक किराए वृद्धि में कितना पर्सेंट बढ़ाते हैं का इंतजार कर रहे हैं. बस संचालकों का कहना है यदि 50 प्रतिशत तक किराए में वृद्धि नहीं हुई तो बसों का संचालन नहीं करेंगे.
बस संचालकों ने की 50 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग - एक मार्च से बढ़ेगा किराया
आम जनता का कहना है कि लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम ने वैसे ही उनके घर का बजट बिगाड़ रहा है. अब बसों के किराए में भी वृद्धि उनके लिए काफी सर दर्द साबित होने वाली है. लगातार डीजल-पेट्रोल के बढ़े दामों के कारण बस संचालकों द्वारा पहले ही कुछ बस किराए में वृद्धि कर दी गई थी. अब आज से बसों में और किराया बढ़ाया जा रहा है. जिसको लेकर आम जनता काफी परेशान है.
बस किराए को लेकर बस संचालकों ने 26 फरवरी को एकदिवसीय प्रदेश स्तरीय हड़ताल का आव्हान किया था. लेकिन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के आश्वासन के बाद एक दिवसीय हड़ताल स्थगित कर दी गई. आश्वासन के बाद भी बस संचालकों का कहना है कि यदि एक मार्च के बाद से किराए में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि नहीं होती तो मजबूरन अपने वाहन खड़े कर देंगे. बस संचालकों ने बताया कि जब 56 रुपए डीजल मिलता था तब किराए का निर्धारण किया गया था. उसके बाद से किराए का निर्धारण नहीं हुआ. आज के समय में डीजल 92 रुपए लीटर बिक रहा है.
एक मार्च से आम आदमी की कटेगी जेब! महंगा होगा सफर
वर्तमान में छिंदवाड़ा से अन्य जिले में जाने का किराया
- छिंदवाड़ा से सागर - 350 से 400
- छिंदवाड़ा से नागपुर - 150
- छिंदवाड़ा से सिवनी - 80
- छिंदवाड़ा से जबलपुर - 220 से 250
- छिंदवाड़ा से भोपाल - 350 से 400
- छिंदवाड़ा से मंडला - 250
- छिंदवाड़ा से इंदौर - 500 से 600
- छिंदवाड़ा से इंदौरAC - 600 से 700