बस चालकों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगा भत्ता - बस चालक छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में लाॅकडाउन के बाद से आर्थिक संकट से गुजर रहे बस चालकों और परिचालकों ने राज्यपाल के नाम ज्ञाापन सौंपा है. साथ ही लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है.
छिंदवाड़ा। कोरोनावायरस के संक्रमण काल के चलते बसों के पहिए थमे हुए हैं. जिसके चलते बस चालक और परिचालकों के सामने आर्थिक संकट है. जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो रहा है, इसी के चलते बस चालक और परिचालकों ने आर्थिक मदद की गुहार लगाते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
जिले में बसों का आवागमन पूरी तरह बंद है, जिसको लेकर चालक परिचालक अब सरकार की ओर मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्होंने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें लगभग तीन-चार माह बस नहीं चलने के कारण परिवार पालने में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर उन्होंने मांग की है कि उन्हें 7500 मानदेय के रूप में 3-4 महीने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष या श्रम विभाग या परिवहन मंत्रालय या अन्य माध्यम से आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाए.
राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बस चालक और परिचालकों ने मांग की है कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जारी सहायता राशि का कुछ अंश चालक परिचालकों को दिया जाए, जिससे वे सभी रोजगार कर अपने परिवार का पेट पाल सकें और घर चला सकें.