मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत, तीन युवकों की मौके पर हुई मौत - पुलिस

घाटपरासिया में बस की चपेट में आने से बाइकसवार तीन लोगों की मौत हो गई है. सिवनी की तरफ से आ रही मिगलानी बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. तीनों युवकों को सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई.

बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

By

Published : May 2, 2019, 11:11 PM IST

छिंदवाड़ा। घाटपरासिया में बस की चपेट में आने से बाइकसवार तीन लोगों की मौत हो गई है. सिवनी की तरफ से आ रही मिगलानी बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. तीनों युवकों को सिर में चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस जब्त कर लिया है.

बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

कुंडिपुरा पुलिस ने बताया कि जमुनिया जेठू गांव के रहने वाले गुड्डू और सुनील यादव के साथ गांगीवाड़ा के दिलीप प्रजापति बाइक से सिवनी की तरफ जा रहे थे. घाट परासिया गांव के पास सिवनी की तरफ से आ रही मिगलानी बस और बाइक की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई. बाइक पर सवार तीन युवकों को सिर में चोट आने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक तीनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे. अगर युवक हेलमेट पहने होते तो शायद तीनों की जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details