मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में 19 सितंबर तक बंद रहेगा सराफा बाजार, कोरोना की चेन तोड़ने लिया गया फैसला - Chhindwara Corona Update

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते छिंदवाड़ा सराफा एसोसिएशन ने 11 सितंबर से 19 सितंबर तक अपनी दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया है. पढ़िए पूरी खबर..

Sarafa Association decided to keep shops closed from September 11 to September 19
सराफा एसोसिएशन ने 11 सितंबर से 19 सितंबर तक दुकाने बंद रखने का लिया फैसला

By

Published : Sep 10, 2020, 2:47 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला सराफा एसोसिएशन ने 11 सितंबर से 19 सितंबर तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है.

जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने बताया कि, जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं और बाजार पूरी तरह खुल गए हैं. जिसके कारण संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अधिक खतरा है. जिला सराफा एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि 11 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक अपनी दुकान बंद रखेंगे, जिससे कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

सराफा एसोसिएशन की इस मुहिम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग दूसरे दुकानदारों से भी इस तरह से पहल करने की अपील कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में मदद मिल सके.

जिले में अभी तक कोरोना के 617 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 152 एक्टिव केस हैं, वहीं 13 लोगों की इस खतरनाक संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details