मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कहर के बीच 23 से 30 सितंबर तक बंद रहेगी सब्जी मंडी, व्यापारियों ने खुद लिया निर्णय - Vegetable market will be closed from 23 to 30

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, छिंदवाड़ा में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,071 हो चुकी है. जिसके चलते थोक सब्जी मंडी व्यापारियों ने स्वेच्छा से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है, और 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले की मंडियों को बंद करने का ऐलान किया है.

bulk-vegetable-market-will-remain-closed-from-september-23-to-30
सितंबर 23 से 30 तक थोक सब्जी मंडी रहेगी बंद

By

Published : Sep 22, 2020, 8:19 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, छिंदवाड़ा में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,071 हो चुकी है, जिसके चलते थोक सब्जी मंडी व्यापारियों ने स्वेच्छा से मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है, और 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले की मंडी बंद रहेगी.

सितंबर 23 से 30 तक थोक सब्जी मंडी रहेगी बंद

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है संक्रमण को देखते हुए व्यापारी मंडल द्वारा छिंदवाड़ा में अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे गए थे वहीं अब थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों ने स्वेच्छा से 23 सितंबर से 30 सितंबर तक सब्जी मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है. थोक सब्जी मंडी अध्यक्ष राजा पटेल ने बताया कि थोक सब्जी मंडी में चिल्लर व्यापारियों के अलावा आम जनता भी सब्जी लेने पहुंच जाती है जिसके कारण वहां पर अव्यवस्था फैल जाती है, ना तो लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस रहता है और ना ही अधिकांश लोग मास्क लगाए हुए रहते हैं, जिस कारण संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है जिसके चलते सभी सब्जी मंडी व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 23 तारीख से 30 तारीख तक मंडी बंद रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने सब्जी की व्यवस्था शहर में कम ना हो इसको लेकर किसानों को चिल्लर व्यापारियों के नंबर दे दिए गए हैं जिससे सब्जी शहर के लोगों तक पहुंचती रहे. हालांकि मंडी बंद होने के ऐलान के बाद सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, और यहां पर अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं लगाया था, इतना ही नहीं मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया. छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 1,071 हो गई है, जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 351 है, तो वहीं 307 लोग ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं, वहीं अब तक कोरोना की महामारी से 17 लोग दम तोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details