छिंदवाड़ा।बुध ग्रह 27 फरवरी से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जिसे गोचर कहते हैं. इसे कुम्भ राशि में बनने जा रहा बुधादित्य राजयोग भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य राजयोग बेहद शुभ माना गया है, आइए पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री से जानते हैं कि बुध के कुंभ में गोचर करने से किन राशि के लोगों के लिए खजाना खुलेगा और किसे तरक्की मिलेगी.
इन लोगों को मिलेगा बंपर पैसा, नौकरी में तरक्की:पंडित श्रवण कृष्ण शास्त्री के अनुसार, जब सूर्य और बुध किसी राशि में युति करते हैं तो बुधादित्य राजयोग बनता है. ऐसे ही 27 फरवरी 2023 को बुध गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य से युति करेंगे. यह युति 15 मार्च 2023 तक रहेगी, इसके बाद सूर्य मीन राशि में गोचर कर जाएंगे. कुंभ राशि में बन रहा बुधादित्य योग सभी राशियों पर असर डालेगा.
3 राशि वालों के लिए विशेष शुभ फल देगा:
वृष राशि: बुध गोचर से बन रहा बुधादित्य राजयोग वृष राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा, नौकरी में तरक्की मिलेगी. नई नौकरी जॉइन कर सकते हैं, किसी बड़ी कंपनी से मोटे सैलरी पैकेज का ऑफर आएगा, जो लोग ट्रांसफर चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी. बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी, व्यापार में मुनाफा होगा, इनकम बढ़ेगी,राजनीति में सक्रिय लोगों को लाभ होगा.