छिंदवाड़ा। कहते हैं पति-पत्नी के रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा के सीआरपीएफ जवान ने एक की जगह दो महिलाओं से शादी की. वहीं सीआरपीएफ जवान का अब अपनी दूसरी पत्नी से भी मन भर गया था , जिसके बाद जवान ने दूसरी पत्नी से छूटकारा पाने के लिए पत्नी की हत्या करवाने के लिए सुपारी दे दी. लेकिन पुलिस ने पति सहित 6 आरोपियों को हत्या की कोशिश में गिरफ्तार कर लिया है.
सीआरपीएफ जवान का दूसरी पत्नी से भरा मन, हत्या की दी सुपारी - conspiracy
अमरवाड़ा में सीआरपीएफ जवान ने अपनी दूसरी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची, पुलिस ने हत्या की कोशिश करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआरपीएफ जवान ने रची हत्या की साजिश
एसडीओपी ने बताया कि पिछले हफ्ते ही एक महिला के साथ गला रेतकर हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरु की जिसमें पता चला की पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के लिए सुपारी दी थी, मामले में कुल 6 लोग आरोपी हैं. पुलिस ने सभी 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है सभी आरोपियों पर पुलिस की ओर से 307 का मुकदमा दर्ज किया है.