छिन्दवाड़ा।वैश्विक महामारी कोरोना चलते साल भर स्कूल बंद थे. जिसके बाद शासन की कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करते हुए नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिये गए थे. वहीं अब दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का भी टाईम-टेबल जारी कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की 30 अप्रैल से परीक्षाएं शुरु होंगी. साथ ही जिले में 177 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं.
30 अप्रैल से होगी बोर्ड परीक्षाएं, 177 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित - माध्यमिक शिक्षा मंडल
छिंदवाड़ा जिले में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक की और कई जरूरी दिशा निर्देश दिये.
CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया आंशिक बदलाव
10वीं के 29 हजार और 12वीं के 25 हजार बच्चे होंगे शामिल
अरविंद कुमार ने बताया कि दसवीं कक्षा के जिले के कुल 29 हजार बच्चे और बारहवीं कक्षा के लगभग 25 हजार बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर जिले के सभी प्राचार्यों की बैठक भी ली गई. बैठक में परीक्षा में बचे डेढ़ महीने में कोर्स कम्पलीट कराने और कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के दिशा निर्देश दिये गए है. साथ ही स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संचालित करने के आदेश दिए गए हैं.