छिन्दवाड़ा। खरीफ का सीजन है, यूरिया की डिमांड जोरों पर है. डिमांड है तो कालाबाजारी के अवसर को कैसे हाथ से जाने दें? इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों ने पूरा फायदा उठाना शुरू कर दिया है. नतीजतन, किसानों की फसलों के लिए वरदान यूरिया की black marketing धड़ल्ले से हो रही है. स्टॉकिंग की ऐसी ही शिकायत मिलने पर तमिया क्षेत्र के आलीवाडा में कृषि विभाग की टीम ने घेराबंदी कर ट्रक पर लदी 600 बोरी यूरिया जब्त की. इसकी कीमत एक लाख साठ हजार बताई जा रही है. कृषि विभाग के एसडीओ (SDO) प्रमोद सिंह ने चार लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया है.
सीहोर के लोगों पर मामला दर्ज
दरअसल, कृषि विभाग को सूचना मिली थी यूरिया से भरा एक ट्रक अवैध रूप से भोपाल की तरफ से छिंदवाड़ा जा रहा था, तभी आलीवाड़ा के पास उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. ट्रक चालक के पास यूरिया खरीदी और परिवहन की अनुमति नहीं थी. इसकी जब जांच की गई तो पता चला कि यूरिया सीहोर के ग्राम अमोन निवासी धनीराम चौहान और मेघराज चौहान की है. इसे छिंदवाड़ा के रहमान को सप्लाई किया जाना था.
कृषि अधिकारी की शिकायत पर तामिया पुलिस ने धनीराम चौहान, मेघराज चौहान, ट्रक मालिक नरेश चौहान और चालक राजेश राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.