छिंदवाड़ा। पेंच टाइगर रिजर्व में काले रंग का तेंदुआ देखा गया है. जिसकी फोटो पेंच पार्क प्रबंधन ने जारी की है. काला तेंदुआ दिखने से पर्यटकों में जमकर उत्साह है. आमतौर पर काले रंग का तेंदुआ कम मात्रा में पाया जाता है. इसकी पुष्टि पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार ने की है.
पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा काले रंग का तेंदुआ मादा तेंदुए के साथ दिखा काले रंग का तेंदुआ
पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार के मुताबिक मादा तेंदुए के साथ 3 शावकों में से एक शावक काले रंग का है. जिसे कई पर्यटकों ने भी देखा है. इसके बाद अब पेंच पार्क प्रबंधन कैमरा लगाकर काले तेंदुए को ट्रैक करके उसके संरक्षण के लिए बेहतर उपाय करेगा.सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में मादा तेंदुए के साथ तीन शावकों में से एक शावक काले रंग का है. काले तेंदुए की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है. कैमरा लगाकर हर वक्त निगरानी की जा रही है. वहीं काले तेंदुए की एक झलक पाने के लिए तेलिया क्षेत्र में सफारी करने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
पेंच नेशनल पार्क में ठंड शुरू होते ही तेंदुए बाहर नजर आते हैं. इसी मौसम में सबसे ज्यादा पर्यटक भी पेंच नेशनल पार्क में आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं. इतना ही नहीं इन दिनों सिवनी जिले के टूरिया गेट और छिंदवाड़ा के कर्माझिरी से पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.