छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. जहां छिंदवाड़ा जिले में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
छिंदवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान - भाजपा रक्तदान शिविर छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा जिले में सेवा सप्ताह के रूप में सोमवार से लगातार भाजपा द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में कार्य किए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में लगभग 70 यूनिट ब्लड डोनेट करने का लक्ष्य रखा गया था. भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू समेत नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. वहीं 14 सितंबर से लगातार सेवा सप्ताह के रूप में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, फल वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.