छिंदवाड़ा। जिले के चौरई क्षेत्र में बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड चौरई में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन काल में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहे, कमलनाथ ने अपने चीनी प्रेम के कारण भारत के कुटीर, लघु उद्योग और व्यापार को चीनी माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती की. जिससे भारतीय व्यापार को चौपट करने का काम किया था. जिसके कारण प्रदेशभर में कमलनाथ का पुतला जलाया गया और कांग्रेस के खिलाफ नारे लगाए गए.
छिंदवाड़ा : बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ का फूंका पुतला - burnt effigy of Kamal Nath Chhindwara
छिंदवाड़ा के चौरई क्षेत्र में भी बीजेपी ने कमलनाथ का जमकर विरोध किया. इस दौरान कमलनाथ का पूतला फूंका गया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
कमलनाथ का पुतला दहन
बीजेपी ने कहा कि देश के लघु कुटीर उद्योग कमलनाथ के चीनी प्रेम के कारण तबाह हो गए. हमारे कुशल कारीगर, जो अपने घरों में रहकर बर्तन, दोने-पत्तल, कृषि उपकरण, घड़ियों के डायल और अगरबत्ती आदि बनाने का काम करते थे. वे अचानक बेरोजगार हो गए.