छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके चलते गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. बीजेपी ने ऐसे तमाम लोगों को राशन मुहैया करवाने की बात कही है. इसके लिए पार्टी की तरफ से एक हजार राशन के किट तैयार किए गए हैं. बीजेपी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने राशन किट का वितरण का शुरू कर दिया है.
छिंदवाड़ा में गरीब और मजदूर वर्ग के बिना राशन कार्ड वालों को राशन मुहैया करवा रही बीजेपी
लॉकडाउन में गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. जिले में बीजेपी द्वारा बिना राशनकार्ड वाले लोगों को राशन वितरित किए जाने की बात कही है.
बिना राशनकार्ड धारियों को बांटा जायेगा राशन
राशन किटों को नगर के सभी गरीब, मजदूर वर्ग और जरूरतमंदों को बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वितरण किया जायेगा. इस दौरान सभी को दूरी बनाए रखने, साबून से हाथ धोने, घर में रहने के प्रति जागरूकता किया जायेगा.