मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 फरवरी को BJP मनाएगी समर्पण दिवस, बूथ स्तर पर होगा कार्यक्रम - पंडित दीनदयाल

बीजेपी 11 फरवरी को समर्पण दिवस मनाएगी, इस कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर पर किया जाएगा. जिसकी तैयारियां बीजपी ने अभी से ही शुरू कर दी है.

BJP will celebrate dedication day on 11 February
11 फरवरी को BJP मनाएगी समर्पण दिवस

By

Published : Feb 10, 2021, 10:29 AM IST

छिन्दवाड़ा। 11 फरवरी को भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी, जिसके लिए जिले के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

  • बूथ स्तर पर होगी संगोष्ठी

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सभी मंडलों में बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर व्याख्यान तथा मोदी सरकार के गरीब कल्याण के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की योजनाओं पर चर्चा होगी, साथ ही प्रत्येक साल की तरह इस साल भी भाजपा इस दिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी.

  • जिले के सभी 33 मंडलों में पहुंचेंगे नेता

छिंदवाड़ा जिले के सभी 33 मंडलों में वरिष्ठ नेतागण पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाते हुए आजीवन सहयोग निधि एकत्रीकरण का काम भी प्रारंभ करेंगे, भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने सभी मंडल अध्यक्षों से आग्रह किया है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में पहुंचने वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ समर्पण दिवस मनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details