छिन्दवाड़ा। 11 फरवरी को भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी, जिसके लिए जिले के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- बूथ स्तर पर होगी संगोष्ठी
छिन्दवाड़ा। 11 फरवरी को भाजपा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी, जिसके लिए जिले के सभी मंडलों में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सभी मंडलों में बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर व्याख्यान तथा मोदी सरकार के गरीब कल्याण के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों की योजनाओं पर चर्चा होगी, साथ ही प्रत्येक साल की तरह इस साल भी भाजपा इस दिन को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी.
छिंदवाड़ा जिले के सभी 33 मंडलों में वरिष्ठ नेतागण पहुंचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि कार्यक्रम मनाते हुए आजीवन सहयोग निधि एकत्रीकरण का काम भी प्रारंभ करेंगे, भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने सभी मंडल अध्यक्षों से आग्रह किया है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडलों में पहुंचने वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ समर्पण दिवस मनाएंगे.