मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- जबलपुर का विकास छिंदवाड़ा ले जा रहे कमलनाथ - सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण

सीएम कमलनाथ के जबलपुर दौरे के बाद सियासत गरमाई हुई है, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि जबलपुर का विकास छींनकर कमलनाथ छिंदवाड़ा ले जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री पर बीजेपी ने साधा निशाना

By

Published : Sep 22, 2019, 10:32 AM IST

जबलपुर। शहर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबलपुर के विकास में रोड़े अटका रहे हैं मुख्यमंत्री जबलपुर की बजाय उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा का विकास कर रहे हैं बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन के दौरान जो विकास कार्य शुरू किए गए थे कांग्रेस उन पर अंकुश लगा रही है इतना ही नहीं शहर में स्मार्ट सिटी का पैसा दूसरे कार्यो में खर्च किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री पर बीजेपी ने साधा निशाना


दरअसल मुख्यमंत्री कमलनाथ जबलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करने के लिए आए. लेकिन लोकार्पण के इस कार्यक्रम में बीजेपी के विधायकों को आमंत्रण नहीं दिया गया है जिससे बीजेपी ने इस बात पर आपत्ति जताई है साथ ही बीजेपी के विधायकों का आरोप है की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल उनके कार्यकाल में बना था और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसका भूमि पूजन किया था इसलिए जब इसका लोकार्पण हो रहा है तो बाजेपी के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में बुलाया जाना चाहिए था.


बीजेपी का आरोप है कि एक तरफ जिन उपलब्धियों का लोकार्पण किया जा रहा है वे बीजेपी के शासनकाल में जबलपुर में आई थी. कमलनाथ सरकार ने अब तक जबलपुर को कुछ नहीं दिया है, बल्कि जबलपुर को मिलने वाला स्मार्ट सिटी का पैसा दूसरे मदो में खर्च किया जा रहा है जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर को बनाने के लिए केंद्र सरकार से पैसा आने के बाद भी उसके काम में रोड़े अटकाए जा रहे हैं जबलपुर में बनने वाला करोड़ों रुपये की लागत का फुटबॉल स्टेडियम भी जबलपुर से छीनकर छिंदवाड़ा ले जाया गया है बीजेपी के नेताओं को उम्मीद है कि कमलनाथ इन मुद्दों पर भी अपनी राय स्पष्ट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details