छिंदवाड़ा। बीजेपी किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी 'खेत धरना आंदोलन' कर रही है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर बीजेपी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. जिले के अमरवाड़ा में बीजेपी ने सेवा सहकारी समिति के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरा.
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी का 'हल्लाबोल', राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - छिंदवाड़ा न्यूज
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में बीजेपी ने सेवा सहकारी समिति के सामने धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरा. जिसके बाद किसानों की मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
बीजेपी का धरना प्रदर्शन
किसानों की अलग-अलग समस्याओं और यूरिया की किल्लत को लेकर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसानों की मांग को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमरवाड़ा को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला महामंत्री उत्तम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ नेता बालकृष्ण साहू, नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.