छिंदवाड़ा। कलेक्टर कार्यालय में कोरोना वायरस को लेकर हुई बैठक के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज सहायक के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद भाजपा ने कहा है कि, जिले के जनप्रतिनिधियों का नौकर अधिकारियों को कैसे निर्देशित कर सकता है.
'जनप्रतिनिधियों का नौकर अधिकारियों को कैसे कर सकता है निर्देशित' - छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय
छिंदवाड़ा कलेक्टर ने जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की, इस बैठक में कमलनाथ और नकुलनाथ की जगह उनका निजी सहायक भाग लेने पहुंच गया, जिस पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आपत्ति जताई है.
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में कोरोना बीमारी से निपटने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई थी. इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निज सहायक संजय श्रीवास्तव के मौजूद रहने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने सवाल उठाया था, कि ये किस हैसियत से यहां पर बैठे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने ईटीवी भारत को बताया कि, संजय श्रीवास्तव भोपाल और दिल्ली के अलावा कई जगह इस लॉकडाउन के दौरान घूमते आए हैं, जिनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ है. पहले तो उन्हें कोरोना टेस्ट कराना चाहिए और होम क्वॉरेंटाइन रहना चाहिए. साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि, संजय श्रीवास्तव छिंदवाड़ा के विधायक और सांसद के कर्मचारी हैं और जनप्रतिनिधि के कर्मचारी सरकारी अधिकारियों को निर्देश देने का काम कर रहे हैं, इसलिए उन्होंने इसका विरोध किया था.