मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं, चौरई में बनेगा 50 बेड का कोरोना सेंटर: बीजेपी - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने कहा कि अकेले छिंदवाड़ा में रोजाना महाराष्ट्र से एक टैंकर ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. इसके साथ-साथ छिंदवाड़ा आसपास के 5 जिलों को भी प्राणवायु ऑक्सीजन पहुंचा रहा है.

ggg
पूर्व विधायक रमेश दुबे

By

Published : Apr 27, 2021, 9:07 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 10:16 AM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के दौर में जिले के गरीबों को 3 महीने का राशन निशुल्क दिया जा रहा है. जिले में अब तक सवा लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को अनाज दिया जा चुका है. इसके अलावा जिले की स्वास्थ्य व्यस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए भी प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है.

  • छिंदवाड़ा आसपास के 5 जिलों को ऑक्सीजन पहुंचा रहा

जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश दुबे ने कहा कि अकेले छिंदवाड़ा में रोजाना महाराष्ट्र से एक टैंकर ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. इसके साथ-साथ छिंदवाड़ा आसपास के 5 जिलों को भी प्राणवायु ऑक्सीजन पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे शासन-प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा से सिवनी, बालाघाट, बैतूल और होशंगाबाद जिले में भी ऑक्सीजन दी जा रही है. जिले में अब कमलनाथ और कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों की पोल खुल रही है कि वह जिले को ऑक्सीजन दिलवा रहे हैं.

छिंदवाड़ा: महाराष्ट्र से आ रहे रेल यात्रियों को किया जा रहा है क्वारेंटाइन

  • भिलाई प्लांट से 2 टैंकर ऑक्सीजन आएगी

बीजेपी नेता रमेश दुबे ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के प्रयासों और हमारे प्रशासन की मेहनत के दम पर भिलाई प्लांट से भी अब प्रतिदिन 2 टैंकर ऑक्सीजन छिंदवाड़ा आएगी. अकेले सिर्फ भिलाई से ही छिंदवाड़ा को प्रतिदिन लगभग 34 टन ऑक्सीजन मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में छिंदवाड़ा के पास ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है.

  • चौरई में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर

चौरई के पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने आगे कहा कि चौरई उनकी पहली प्राथमिकता में है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करके चौरई में कोरोना के इलाज की मांग रखी थी. चौरई में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. इलाके के कन्या छात्रावास में बनने वाले इस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : Apr 27, 2021, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details