छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में जिला भाजपा में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष के समर्थकों को जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का मौका मिला है. प्रबंध समिति की बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जिला प्रभारी जालम सिंह पटेल, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है.
सभी नेताओं की सहमति लेने का दावा :पार्टी के अनुसार सभी वरिष्ठों की सहमति से नाम घोषित किे गए हैं. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से महिमा सलामे, 2 से कन्हैयालाल सरयाम, 4 से लक्ष्मी जयराम परतेती, 5 से लेखवती चैनसुख जंघेला, 6 से ऋषिकांत ठाकुर, 7 से अरूण यदुवंशी, 8 से नन्हेराम गोहिया, 9 से लक्ष्मी कुमरे, 10 से कमलेश उईके व 11 से कांता पंचम आम्रवंशी का नाम फाइनल हुआ है.