मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panchayat Election In MP : छिंदवाड़ा में जिला पंचायत सदस्यों के लिए बीजेपी ने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी - छिंदवाड़ा में जिला पंचायत सदस्यों के लिए बीजेपी की लिस्ट

भाजपा ने छिंदवाड़ा की 26 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 24 सीटों पर अपने समर्थित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह को दरकिनार करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के समर्थकों को मौका दिया गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भले ही राजनीतिक दलों के सिंबल पर नहीं लड़े जाते हैं लेकिन हर पार्टी अपनी समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारती है. (BJP releases list of supported candidates) (District panchayat members in Chhindwara)

List of authorized candidates of BJP
छिंदवाड़ा में जिला पंचायत सदस्यों के लिए बीजेपी की लिस्ट

By

Published : Jun 9, 2022, 1:00 PM IST

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में जिला भाजपा में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. भाजपा जिला अध्यक्ष के समर्थकों को जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का मौका मिला है. प्रबंध समिति की बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जिला प्रभारी जालम सिंह पटेल, जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की है.

सभी नेताओं की सहमति लेने का दावा :पार्टी के अनुसार सभी वरिष्ठों की सहमति से नाम घोषित किे गए हैं. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से महिमा सलामे, 2 से कन्हैयालाल सरयाम, 4 से लक्ष्मी जयराम परतेती, 5 से लेखवती चैनसुख जंघेला, 6 से ऋषिकांत ठाकुर, 7 से अरूण यदुवंशी, 8 से नन्हेराम गोहिया, 9 से लक्ष्मी कुमरे, 10 से कमलेश उईके व 11 से कांता पंचम आम्रवंशी का नाम फाइनल हुआ है.

Panchayat Election : BJP की गाइडलाइन दरकिनार .. पंचायत चुनाव में दिग्गज नेताओं के परिजन आमने-सामने

अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट :इसी तरह 12 से नर्मदी शरद लोवो, 13 से चन्दर सिंह अटकोम, 14 से बिन्दू पति लालसिंह बट्टी, 15 से ललिता घोंगे, 16 से ममता मदन साहू, 17 से ओम कुमार यदुवंशी, 18 से नित्यानन्द बानखेड़े, 19 से कीर्ति जितेन्द्र ठाकुर, 20 से कल्पना महेन्द्र वर्मा, 24 से सुनीता आनंद दुपारे, 25 से ललिता कुमरे, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 26 से सुनन्दा जितेन्द्र डोंगरे भाजपा के अधिकृत प्रत्याषित घोषित किए गए. (BJP releases list of supported candidates) (District panchayat members in Chhindwara)

ABOUT THE AUTHOR

...view details