मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस की मदद पर भाजपा ने उठाये सवाल, कमलनाथ से मांगा ब्यौरा - जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे

एमपी के छिंदवाड़ा में कोरोना संकट काल में कांग्रेस द्वारा की जा रही मदद को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव ने सवाल पूछ लिया है. उन्होंने कहा कि अगर कमलनाथ ने मदद की है तो कहां और कितनी मदद की है. इसका ब्यौरा दें.

शेषराव यादव
शेषराव यादव

By

Published : Apr 17, 2021, 10:39 PM IST

छिन्दवाड़ा। कोरोना के संकट काल में अब राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन की दो खेप भिजवाई हैं, जिस पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए कमलनाथ से इसका हिसाब मांगा है कि कहां और कितनी दी है.

कमलनाथ पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शेषराव यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और छिन्दवाड़ा के सांसद नकुलनाथ इस संकट काल में भी भ्रम फैलाने से बाज नहीं आ रहे और रोज झूठे-झूठे समाचार फैला रहे हैं कि कमलनाथ ने यह दिया नकुलनाथ ने वह दिया. जबकि एक धेले की भी मदद कमलनाथ और कांग्रेसी नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे बताएं कि उन्होंने कितने रेमडेसिविर इंजेक्शन और कितनी ऑक्सीजन छिंदवाड़ा को दी है.

भाजपा ने कांग्रेस से पूछा सवाल
भाजपा नेता ने कहा कि यदि कमलनाथ ने ऑक्सीजन पहुंचायी है तो जारी इंडेन बिल वाउचर दिखाएं. शेषराव यादव ने कांग्रेस नेताओं से संकटकाल में भी गन्दी राजनीति न करने की अपील की. यादव ने आगे कहा कि छिंदवाड़ा में पर्याप्त मात्रा में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सहित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं और जरूरी वस्तुएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं.

मंत्री अरविंद भदौरिया ने की मदद
शेषराव यादव ने कहा कि गुरुवार को ऑक्सीजन की थोड़ी कमी आने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया को जानकारी दी. मंत्री अरविंद भदौरिया ने तुरंत चर्चा कर शाम को 10 टन ऑक्सीजन पहुंचाई. उन्होंने कहा कि यह होता है काम करने का तरीका. कांग्रेस तो सिर्फ अफवाह और भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता को सिर्फ डराने और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं.

दतिया :भाजपा जिला कार्यसमिति गठन के लिए हुई रायशुमारी

भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे कमलनाथ
यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ऑक्सीजन पहुंचायी है तो जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे बताएं कि ऑक्सीजन कब आई, कहां से आई और किसको दी गई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ती में बताया था कि 600 इंजेक्शन कमलनाथ ने दिये यदि कांग्रेस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए हैं तो कहां और किसे दिये. उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि कांग्रेस ने कोई मदद नहीं की है.

भाजपा को हिसाब देने की जरूरत नहींः कांग्रेस
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ को जो मदद करनी है, वह लगातार कर रहे हैं. हमने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया भी है. भाजपा के आरोपों पर हमें सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है और न ही हम भाजपा को कोई हिसाब देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details