मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक के खाल उधेड़ने वाले बयान पर भड़की बीजेपी, रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन - bjp protest in chhindwara

छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की खाल उधेड़ने वाला बयान दिया था, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.

bjp protest in chhindwara
कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

By

Published : Feb 24, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:43 PM IST

छिंदवाड़ा।कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने बीते दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं की खाल उधेड़ने वाला बयान दिया था, जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा .

ज्ञापन में कहा गया कि, कांग्रेस के निर्वाचित विधायक विजय चौरे ने 19 फरवरी को अपने निवास स्थान पर की गई आमसभा के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान करते हुए भाषण दिया था. जिसमें विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की खाल उधेड़ने की बात की थी. ये बयान देकर विधायक ने क्षेत्र का माहौल खराब किया गया है, जिससे जनता आक्रोशित है. विधायक के इस बयान की बीजेपी कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं.

कांग्रेस विधायक के बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से विधायक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए विधानसभा की सदस्यता को निलंबित करने और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि 7 दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे तहसील कार्यालय के सामने उग्र आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेंगे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details