मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: मंत्री इमरती देवी को अपशब्द कहने पर कमलनाथ के विरोध में बीजेपी ने दिया मौन धरना - chhindwara

पूर्व सीएम कमलनाथ के मंत्री इमरती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद फव्वारा चौक पर बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक साहू की अगुवाई में बीजेपी ने 2 घंटे का मौन आंदोलन किया. पढ़िए पूरी खबर..

BJP protesting
बीजेपी ने दिया मौन धरना

By

Published : Oct 19, 2020, 3:13 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए डबरा से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री इमरती देवी पर आपत्तिजन टिप्पणी की थी, जिसके विरोध में आज बीजेपी मौन धरना कर रही है. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले के फव्वारा चौक पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2 घंटे का मौन धरना प्रदर्शन किया.

गांधी प्रतिमा के सामने बीजेपी अध्यक्ष विवेक साहू समेत सभी पूर्व विधायक और बीजेपी के नेताओं ने हाथों में कमलनाथ के खिलाफ महिलाओं का अपमान करने का आरोप और कांग्रेस को महिला विरोधी बताते हुए तख्तियों के साथ मौन उपवास रखा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उनकी पार्टी की नेता को अपमानजनक शब्द कहे थे. वहीं जीतू पटवारी ने भी बेटियों के लिए ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी.

रविवार को ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं. कमलनाथ के इस बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details