मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के कथित ऑडियो पर राकेश सिंह का कांग्रेस पर पलटवार, याद दिलाया कलनाथ का ये बयान - शिवराज का वायरल ऑडियो

सीएम शिवराज सिंह चौहान के कथित ऑडियो को लेकर हुए विवाद पर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को अनावश्यक बातों का सहारा नहीं लेना चाहिए, अभी ऑडियो की सत्यता की जांच होनी बाकी है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को कमलनाथ की बात याद रखनी चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'हम तो दिग्विजय सिंह के धोखे में सरकार गिरा बैठे'.

Rakesh Singh
राकेश सिंह

By

Published : Jun 11, 2020, 8:47 PM IST

छिंदवाड़ा। भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां को लेकर राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान के कथित ऑडियो पर उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को अनावश्यक बातों का सहारा नहीं लेना चाहिए, अभी इसकी सत्यता की जांच होना बाकी है.

उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को कमलनाथ की बात याद रखनी चाहिए, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'हम तो दिग्विजय सिंह के धोखे में सरकार गिरा बैठे'. दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ से कहा था कि, सरकार नहीं गिरेगी, उनके भरोसे में रह गए. राकेश सिंह ने कहा कि, कमलनाथ सरकार उनके अंतर्कलह की वजह से गिरी.

राकेश सिंह ने 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी सीटें जीतने का दावा किया. उपचुनाव में कांग्रेस के विरुद्ध बीजेपी की तरफ से शिवराज का चेहरा रहेगा या ज्योतिराज सिंधिया का इस प्रश्न पर राकेश सिंह बोले कि, शिवराज मुख्यमंत्री बन चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details