मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिवनी विधायक मिले कोरोना संक्रमित, दिवाली मिलन समारोह में हुए थे शामिल

दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने छिंदवाड़ा आए सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि कार्यक्रम में शामिल सभी भाजपा नेताओं को क्वारंटाइन किया जाए.

bjp
बीजेपी

By

Published : Nov 25, 2020, 1:57 PM IST

छिंदवाड़ा।भाजपा के दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने छिंदवाड़ा आए सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद छिंदवाड़ा से जुन्नारदेव के विधायक सुनील उईके ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी भाजपा नेताओं को क्वारंटाइन करने की अपील की थी.

दिवाली मिलन समारोह में शामिल हुए थे विधायक दिनेश राय

छिंदवाड़ा में 22 नवंबर को भाजपा ने दिवाली मिलन समारोह किया था. जिसमें करीब 2 से 3 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इसी में मुख्य अतिथि के तौर पर चुने विधायक दिनेश मुनमुन राय भी शामिल हुए थे, और यहां से जाने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कांग्रेस विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर भाजपा नेताओं को क्वारंटाइन करने की बात कही है.

तीन हजार कार्यकर्ता हुए थे शामिल

वहीं इसी मामले को लेकर जुन्नारदेव के विधायक सुनील ऊइके ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस कार्यक्रम में जिले भर के करीब 3 हजार भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए थे. जो गांव-गांव से पहुंचे थे. उन सभी को क्वारंटाइन किया जाए, क्योंकि अगर संक्रमण फैलता है, तो फिर ग्रामीण एरिया में भी कोरोना की दस्तक हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details