छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा में विकास यात्रा में शामिल होने पहुंची राज्यसभा सांसद और प्रदेश भाजपा की महामंत्री कविता पाटीदार ने एमपी शराब नीति पर बयान देते हुए कमलनाथ पर प्रदेश की जनता का अपमान करने के आरोप लगाए हैं. पाटीदार ने कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि, एमपी के विकास से कमलनाथ बौखला गए है, इसलिए वे मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बोलकर प्रदेश का अपमान कर रहे हैं. इसके अलावा पाटीदार ने कांग्रेस पर महिला का अपमान करने के भी आरोप लगाए हैं.
प्रदेश के विकास से बौखलाए कमलनाथ: राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने प्रेसवार्ता कर कहा कि, "कमलनाथ और कांग्रेस ने आज तक विकास तो किया नहीं है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार विकास कर रहे हैं और उसके लिए विकास यात्रा भी निकाल रहे हैं. नई शराब नीति लाकर उन्होंने प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश को मदिरा प्रदेश बोलकर प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं."
महिला और बेटियों का अपमान करना कांग्रेस की आदत:छिंदवाड़ा जिला भाजपा की विकास यात्रा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के गांव गुरैया पहुंची थीं, उसी में राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार भी शामिल हुईं थीं. कविता पाटीदार ने कहा कि, "जब मैं गुरैया पहुंची तो वहां पर कांग्रेस के नेता और अध्यक्ष ने उनका अपमान किया, कांग्रेस की अब आदत बन गई है महिला और बेटियों का अपमान करना."