छिंदवाड़ा।केंद्र सरकार द्वारा पास हुए कृषि बिल को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रही है. तो वही भारतीय जनता पार्टी किसान कृषि बिल लेकर गांव-गांव जाकर किसानों को इसके फायदे के बारे में बता रही है. जबकि कांग्रेस इस बिल को को किसान विरोधी बता रही है. भाजपा द्वारा किसान बिल को लेकर गांव-गांव जाकर किसान बिल के बारे में फायदे बताए जा रहे हैं.
कृषि बिल को लेकर भाजपा कर रही किसानों को जागरुक, बताए फायदे - BJP is making farmers aware of agriculture bill
भारतीय जनता पार्टी किसान कृषि बिल लेकर गांव-गांव जाकर किसानों को इसके फायदे के बारे में बता रही है. जबकि कांग्रेस इस बिल को को किसान विरोधी बता रही है.
छिंदवाड़ा ग्रामीण मंडल के ग्राम पंचायत भेसादंड में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष चौधरी तारा सिंह को मंडल द्वारा श्रंद्धाजलि देकर मौन धारण किया गया.
इस मौके पर मुख्य वाक्ता के रूप में भाजपा मंडल प्रभारी नेता विजय झंझरी, सहप्रभारी चक्रपाल सिंह पटेल और मंडल के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए किसान कृषि बिल को लेकर किसानों को लगातार जागृत करने का अभियान चला रहे हैं. किसान बिल को लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार यह प्रचार किया जा रहा है कि यह बिल किसान विरोधी है.