मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: BJP ने कमलनाथ की घेराबंदी के लिए छिंदवाड़ा में बनाया हाईटेक कॉल सेंटर, दिल्ली की कंपनी को जिम्मेदारी - कांग्रेस पहले ही हाईटेक

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की हाईटेक टीम भी तैयार है. अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उन्हीं के गढ़ छिंदवाड़ा में घेरने के लिए बीजेपी ने हाईटेक कॉल सेंटर बनाया है. इसकी जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी को दी गई है.

MP Election 2023
BJP ने छिंदवाड़ा में बनाया हाईटेक कॉल सेंटर

By

Published : Jul 28, 2023, 8:35 AM IST

छिंदवाड़ा।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा तक सीमित करने के लिए बीजेपी लंबे समय से रणनीति बना रही है. बीजेपी की कोशिश है कि छिंदवाड़ा जिले की अधिकांश विधानसभा सीटें इस बार बीजेपी के खाते में आएं. अगर ऐसा नहीं भी हो पाता तो छिंदवाड़ा में माहौल ऐसा बना दिया जाए जिससे कमलनाथ यहीं तक सीमित रहने के लिए मजबूर हो जाएं. इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने छिंदवाड़ा में हाईटेक कॉल सेंटर स्थापित किया है, जिससे कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पन्ना प्रभारियों से भी सीधे संपर्क में रह सकेंगे.

ऐसे काम करेगा कॉल सेंटर :भाजपा कार्यालय में स्थापित कॉल सेंटर दिल्ली से आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक पहुंचाएगा. केंद्र व राज्य की योजनाओं को लेकर भी काम करेगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिहाज से की गईं तैयारियों से दिल्ली और भोपाल में भाजपा नेताओं को अवगत कराया जाएगा. हाईटेक संसाधनों के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी नेता बताते हैं कि पार्टी की गतिविधियों पर नजर रखने और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क के लिए यहां कॉल सेंटर स्थापित किया गया है.

ये खबरें भी पढ़ें...

दो शिफ्ट में 70 कर्मचारी :जिला भाजपा कार्यालय के तीन कमरों में स्थापित कॉल सेंटर में 35 कंप्यूटर सिस्टम स्थापित किए गए हैं. ऑनलाइन वर्किंग के लिए विशेष सुविधाएं भी जुटाई गई हैं. दो शिफ्ट में यहां 70 कर्मचारी तैनात रहेंगे. दिल्ली की जारविस कंपनी को कॉल सेंटर का जिम्मा सौंपा गया है. कर्मचारी भी कम्पनी ने ही तैनात किए हैं. कांग्रेस के गढ़ में भाजपा पिछले चुनाव में ही कॉल सेंटर स्थापित करने की तैयारी में थी. उस दौरान दिल्ली से एक ट्रक कंप्यूटर सिस्टम व अन्य सामग्री लेकर यहां पहुंच भी गया था. दो दिन खड़ा रहने के बाद ट्रक वापस लौट गया था. इधर, कांग्रेस पहले ही हाईटेक संसाधनों को अपना रही है. जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन के ऊपर के फ्लोर में कांग्रेस का कॉल सेंटर दो साल से संचालित हो रहा है. यहां करीब 8 कर्मचारी तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details