छिंदवाड़ा।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा तक सीमित करने के लिए बीजेपी लंबे समय से रणनीति बना रही है. बीजेपी की कोशिश है कि छिंदवाड़ा जिले की अधिकांश विधानसभा सीटें इस बार बीजेपी के खाते में आएं. अगर ऐसा नहीं भी हो पाता तो छिंदवाड़ा में माहौल ऐसा बना दिया जाए जिससे कमलनाथ यहीं तक सीमित रहने के लिए मजबूर हो जाएं. इसी रणनीति के तहत बीजेपी ने छिंदवाड़ा में हाईटेक कॉल सेंटर स्थापित किया है, जिससे कि पार्टी के वरिष्ठ नेता पन्ना प्रभारियों से भी सीधे संपर्क में रह सकेंगे.
ऐसे काम करेगा कॉल सेंटर :भाजपा कार्यालय में स्थापित कॉल सेंटर दिल्ली से आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर तक पहुंचाएगा. केंद्र व राज्य की योजनाओं को लेकर भी काम करेगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिहाज से की गईं तैयारियों से दिल्ली और भोपाल में भाजपा नेताओं को अवगत कराया जाएगा. हाईटेक संसाधनों के साथ तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी नेता बताते हैं कि पार्टी की गतिविधियों पर नजर रखने और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क के लिए यहां कॉल सेंटर स्थापित किया गया है.