छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी ने कर्जमाफी को लेकर सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा हुआ है, साथ ही सरकार किसानों से झूठ बोल रही है. आने वाले समय में बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर संघर्ष करने की बात कही है.
किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी ने सरकार को घेरा, लगाए कई आरोप - छिंदवाड़ा भाजपा कार्यालय
कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने किसानों के साथ कर्जमाफी के नाम पर धोखा दिया है.
कर्जमाफी पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
बीजेपी ने प्रदेश सरकार के किसानों की कर्ज माफी ना होने का आरोप लगाया, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र पर झूठा आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार ने फंड नहीं दिया, जबकि ऐसा नहीं है. किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने को लेकर भी कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया.