छिंदवाड़ा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच यात्री ट्रेन शुरू हुई. ट्रेन शुरू होने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी हुई. दोनों पार्टियों ने इसे अपनी उपलब्धि बताया. केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
कांग्रेस ने बताया कमलनाथ ने किया शिलान्यास: कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग ने एक फोटो जारी कर बताया कि छिंदवाड़ा नैनपुर मंडला फोर्ट का गेज कन्वर्जन का शिलान्यास 23 अप्रैल 2011 को केंद्रीय मंत्री रहते हुए कमलनाथ और कांतिलाल भूरिया ने छिंदवाड़ा में किया था. उनके ही प्रयास से नैरोगेज से यह ब्रॉडगेज में कन्वर्ट हुई है. वहीं बीजेपी का कहना है कि ट्रेनों की सौगात देने के लिए मोदी सरकार ने स्पेशल बजट दिया, ताकि छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच के लोगों को इसका लाभ मिल सके.
कांग्रेस ने लगाए मोदी-सीएम चोर के नारे: छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन छिंदवाड़ा पहुंचे थे. इस दौरान छिंदवाड़ा के विधायक कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. उनके प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और समर्थक पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चोर के नारे लगाए तो वहीं बीजेपी ने भी भाजपा और मोदी के समर्थन में नारे लगाए. इस पर मंच से केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ ही प्रधानमंत्री ने भी मोदी का एकमात्र लक्ष्य विकास और पार्टी वह काम कर रही है.