छिंदवाड़ा। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अपने बेटे को सांसद बनाने का सपना देख रहे है. वहीं युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए गाय हांकने और बैंड-बजाने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कह रहे हैं.
बेटे को सांसद और प्रदेश के युवाओं को चरवाहा बनाने का सपना लिए युवाओं की चिंता कर रहे हैं सीएम- बीजेपी
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अपने बेटे को सांसद बनाने का सपना देख रहे है. वहीं युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को रोजगार के लिए गाय हांकने और बैंड-बजाने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कह रहे हैं.
दरअसल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे है. जिसमें वह युवाओं को बैंड बजाने और गाय हांकने के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में सबसे पहला स्कूल खोलेंगे.
वहीं सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे नकुल नाथ को सांसद बनाने के सपने देखने के लिए चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिए हैं. इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के युवाओं को कितनी चिंता हैं.