छिंदवाड़ा।राम मंदिर निर्माण को लेकर आज पूरे देश में खुशी की लहर दिखाई दे रही है. आज के दिन को देश में मानो त्यौहार के रूप में देखा जा रहा है. उधर प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य मंदिर की शिला रखी है तो वहीं जिले में भी राम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.
राम नाम का जश्न: भूमि पूजन होते ही भाजपा ने बांटी मिठाइयां - chhindwara news
छिंदवाड़ में राम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, भूमि पूजन होने के बाद शहर में आम नागरिकों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों का पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी हैं.
![राम नाम का जश्न: भूमि पूजन होते ही भाजपा ने बांटी मिठाइयां BJP distributed sweets after worshiping the land of Ram temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8306825-677-8306825-1596632259937.jpg)
राम मंदिर की भूमि पूजन होने भाजपा ने बांटी मिठाइयां
अयोध्या में भूमि पूजन होने के बाद शहर में लगातार चारों और पटाखे और मिठाइयां बांटी जा रही है. वहीं फवार चौक पर आतिशबाजी और सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को मिठाइयां बांटी गई, इस कार्यक्रम में आम जनता के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे. जहां उन्होंने आम नागरिकों को अपने हाथों से लड्डू बांटे और जय श्रीराम के नारे लगाए गए.