छिन्दवाड़ा।43 सालों से छिंदवाड़ा की राजनीति कर रहे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ को उनके ही घर में घेरने के लिए बीजेपी ने चक्रव्यूह रचा है. छिंदवाड़ा से ही भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2023 में महाविजय अभियान की शुरुआत की थी. इसके अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने यहां पर मोर्चा संभाला है. इसके बदले कांग्रेस की तरफ से मोर्चा खुद कमलनाथ और उनके परिवार ने संभाल रखा है.
कमलनाथ के सामने युवा चेहरा मैदान में उतारा:मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही मध्य प्रदेश की कुछ चुनिंदा विधानसभाओं पूरे प्रदेश की नजर है. जिसमें छिंदवाड़ा सबसे महत्वपूर्ण है. यहां से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ विधायक हैं. विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर कांग्रेस से कमलनाथ मैदान में है, तो वहीं भाजपा ने युवा नेता विवेक बंटी साहू को कमलनाथ के मुकाबले में मैदान में उतारा है.
2019 में हुए उपचुनाव के दौरान भी CM रहते हुए कमलनाथ का मुकाबला विवेक बंटी साहू से हो चुका है. जिसमें विवेक बंटी साहू करीब 25000 वोटो से चुनाव हारे थे.
2018 में प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस को वापस दिलाई थी सत्ता:2018 के चुनाव में 15 सालों से सत्ता से दूर रही कांग्रेस को वापस लाने में कमलनाथ का मुख्य योगदान था. वे 2018 में सरकार बनाने में सफल भी रहे. हालांकि, 15 महीना के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन किया और कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. 2018 की विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए, कांग्रेस ने कमलनाथ को CM बनाने के लिए वोट मांगा था.
छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा से कांग्रेस को जीत भी मिली थी. इतना ही नहीं 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी मध्य प्रदेश से लोकसभा की इकलौती सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ की बेटे नकुलनाथ चुनाव जीते थे.
अमित शाह से लेकर कई दिग्गजों ने संभाली कमान:बीजेपी ने कमलनाथ को घेरने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है. इनमें खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मॉनिटरिंग में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एल मुरुगन, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, कविता पाटीदार, केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप सिह वर्मा, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी के अलावा रविशंकर प्रसाद और कई नेता प्रचार कर रहे हैं. इसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को तो छिंदवाड़ा का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है.