छिंदवाड़ा । जिले के अमरवाड़ा शहर स्थित नगरपालिका कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
अमरवाड़ा नगर पालिका कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती विधिवत रूप से भाजपा नगर मंडल और बीजेपी के सभी अनुषांगिक संगठनों की उपस्थिति में वरिष्ठ बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र जैन, वरिष्ठ बीजेपी नेता संतोष नेमा और नगरपालिका अध्यक्ष नवीन जैन रहे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.