छिंदवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी कमलनाथ से पूछ रहे सवाल, कांग्रेस बोली- जब 5 साल के थे, तब से शुरू हो गया था विकास - कमलनाथ का बीजेपी को जवाब
BJP Candidate Unique Campaigning:छिंदवाड़े से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू पूर्व सीएम कमलनाथ से सवाल पूछ रहे हैं. बंटी साहू कमलनाथ से 43 सालों का हिसाब मांगते हुए 43 सवाल कर रहे हैं. लिहाजा हर दिन वे सवाल लेकर गांधी प्रतिमा के सामने जा रहे हैं.
छिंदवाड़ा।विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सबसे बहुचर्चित सीट है. यहां से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ चुनाव मैदान में है, तो वहीं भाजपा ने विवेक बंटी साहू को मैदान में उतारा है. विवेक बंटी साहू कमलनाथ के 43 सालों के छिंदवाड़ा में राजनीति के बदले 43 सवाल पूछ रहे हैं. जिसके चलते हुए हर दिन एक सवाल की तख्ती अपने घर से गांधी प्रतिमा तक पैदल लेकर निकलते हैं और वहां पर छोड़कर आते हैं.
43 साल की राजनीति के बदले बीजेपी पूछ रही 43 सवाल: पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में 43 सालों से राजनीति कर रहे हैं. जिसके चलते वे नौ बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. छिंदवाड़ा को विकास का मॉडल बता कर 2018 में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी भी कराई थी. एक बार फिर कमलनाथ छिंदवाड़ा को विकास मॉडल बताकर पूरे प्रदेश में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कमलनाथ की राजनीति को छलावा बताते हुए 43 साल के बदले 43 सवाल पूछ रहे हैं. हर दिन अपने घर से एक सवाल की तख्ती लेकर गांधी प्रतिमा तक पैदल निकलते हैं और वहां पर सवाल छोड़कर आते हैं.
गांधी प्रतिमा के सामने सवाल लेकर बैठे बीजेपी प्रत्याशी
खुद के कई उद्योग, कॉलेज लेकिन छिंदवाड़ा को कुछ नहीं दिया:विवेक बंटी साहू ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि "कमलनाथ खुद बहुत बड़े उद्योगपति हैं. देश में कई जगह उनके उद्योग कारखाने और बड़े-बड़े कॉलेज खुले हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में उन्होंने एक भी उद्योग नहीं खुलवाया. इसके कारण बेरोजगारी है, कोई अच्छा कॉलेज नहीं खोल पाए, ताकि यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. उन्होंने छिंदवाड़ा को सिर्फ पॉलिटिकल फैक्ट्री के रूप में उपयोग किया और अपने बेटे को रोजगार दिया. अपने बेटे को सांसद बना दिया और खुद की राजनीति चमकाने के लिए यहां के लोगों के साथ वोट की राजनीति करते रहे हैं.
कांग्रेस ने दिया जवाब:भाजपा के प्रत्याशी विवेक साहू ने पहला सवाल कमलनाथ से पूछा था कि वह सालों से छिंदवाड़ा में राजनीति कर रहे हैं, खुद उद्योगपति हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में कोई भी उद्योग क्यों नहीं लगवा पाए. इस पर कांग्रेस ने भी उन्हीं की तर्ज पर जवाब देते हुए गांधी प्रतिमा के सामने कार्यकर्ता से तख्ती लगवाया की 1984 में जब भाजपा प्रत्याशी की उम्र 5 साल रही होगी, उस समय कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हिंदुस्तान युनिलीवर उद्योग स्थापित करवा दिया था. भाजपा प्रत्याशी ने दूसरा सवाल पूछा कि अब कमलनाथ अयोध्या के श्री राम मंदिर को पूरे देश का मंदिर बता रहे हैं, लेकिन जब केंद्र में उनकी सरकार थी, तो उनकी सरकार ने ही राम के काल्पनिक होने का हलफनामा कोर्ट में पेश किया था. इसका जवाब कांग्रेस ने दिया की 25 साल पहले राम मंदिर पर अध्यादेश कांग्रेस की सरकार लाई थी, उस दौरान भाजपा इसके खिलाफ थी.