छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ पर पूर्व में कुटीर एंव लघु उद्योग और व्यापार को चौपट करने का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में प्रदर्शन करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फव्वारा चौक पर ये पुतला दहन किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतला बुझाने को लेकर झूमा झटकी भी देखने को मिली.
पूर्व सीएम कमलनाथ का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगाया ये बड़ा आरोप - Burnt effigy of Kamal Nath in Chhindwara
छिंदवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व सीएम का पुतला जलाया और पूर्व में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को व्यापार में लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है.
Chhindwara
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कमलनाथ ने मनमोहन सरकार के दौरान वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन को फायदा पहुंचाया था, चीन से आने वाले माल को आयात शुल्क में छूट दी थी और भारत के छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया था.