छिन्दवाड़ा।महामारी के इस दौर में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले के जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है. वह इसके लिए लगातार काम भी कर रहे हैं. लेकिन राजनीति भी साथ-साथ चल रही है. ऐसे राशन किट की थैली को देखकर कहा जा सकता है. दरअसल राशन किट की थैली में कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो कांग्रेस पार्टी के चिन्ह के साथ छपी हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद बीजेपी ने कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ पर आपदा में भी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.
बीजेपी ने ली चुटकी
आपको बता दें, कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले में 20 हजार राशन किट बांटने का फैसला लिया है. इसके लिए काम भी शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता हर रोज जरूरतमंदों पर यह राशन किट पहुंचा रहे हैं. लेकिन राशन किट की थैली में कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस के चिन्ह के साथ छपे होने पर बीजेपी ने उसे मुद्दा बनाया. कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने कहा कि आपदा में भी कमलनाथ राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि वह गरीब की मदद कर रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अपना फोटो लगाकर एहसान जता रहे हैं और चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं.