मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीब को रोटी देने में भी राजनीति! बीजेपी के कमलनाथ-नकुल नाथ पर आरोप - कमलनाथ नकुलनाथ की राशन किट पर फोटो

छिंदवाड़ा में कमलनाथ और नकुलन नाथ की तरफ से जरूरतमंद लोगों तक रासन किट पहुंचाई जा रही है. लेकिन राशन किट पर कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो छपी होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है.

politics through ration distribution in chhindwara
गरीब को रोटी देने में भी राजनीति

By

Published : May 29, 2021, 4:14 AM IST

छिन्दवाड़ा।महामारी के इस दौर में पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले के जरूरतमंद लोगों की मदद का जिम्मा उठाया है. वह इसके लिए लगातार काम भी कर रहे हैं. लेकिन राजनीति भी साथ-साथ चल रही है. ऐसे राशन किट की थैली को देखकर कहा जा सकता है. दरअसल राशन किट की थैली में कमलनाथ और नकुल नाथ की फोटो कांग्रेस पार्टी के चिन्ह के साथ छपी हुई है. मामला संज्ञान में आने के बाद बीजेपी ने कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ पर आपदा में भी राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.

बीजेपी के कमलनाथ-नकुल नाथ पर आरोप

बीजेपी ने ली चुटकी

आपको बता दें, कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ ने जिले में 20 हजार राशन किट बांटने का फैसला लिया है. इसके लिए काम भी शुरू हो गया है. पार्टी कार्यकर्ता हर रोज जरूरतमंदों पर यह राशन किट पहुंचा रहे हैं. लेकिन राशन किट की थैली में कमलनाथ-नकुलनाथ की फोटो कांग्रेस के चिन्ह के साथ छपे होने पर बीजेपी ने उसे मुद्दा बनाया. कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए बीजेपी ने कहा कि आपदा में भी कमलनाथ राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं. बीजेपी ने कहा कि वह गरीब की मदद कर रहे हैं यह अच्छी बात है, लेकिन अपना फोटो लगाकर एहसान जता रहे हैं और चुनावी हथकंडा अपना रहे हैं.

कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ

कांग्रेस निस्वार्थ भाव से कर रही मदद

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई लोग बेरोजगार हो गए. कई के सामने रोजी-रोटी का संकट तक आ गया है. ऐसे दौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ निस्वार्थ भाव से जनता की मदद कर रहे हैं. जिलेभर में 20 हजार राशन किट बांटना शुरू किया गया है, जिसमें नगर निगम छिंदवाड़ा क्षेत्र में भी करीब 6 हजार राशन किट बांटी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details