छिंदवाड़ा।जिले में लगातार व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत आ रही है, जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी नेता विवेक साहू ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कोयले से पत्थर की छटाई करने के नाम पर अधिकारी और कर्मचारी और ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं, इन सब में कांग्रेस नेताओं का हाथ है.
व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से हो रही अवैध वसूली, बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा - छिंदवाड़ा
जिले में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत आने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अवैध वसूली पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा
बीजेपी नेता विवेक साहू ने कहा की एक टन कोयले की छटाई के लिए 4 सौ से 5 सौ होती है, पर यहां प्रति ट्रक 14 से 15 हजार लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि पलासिया कोल माइंस एरिया में लगातार विसंगतिया सामने आ रही हैं. जल्द इन सभी पर नकेल नहीं कसी गई तो आने वाले समय में बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी और इसकी शिकायत कोयला मंत्री से की जाएगी.