छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने जन्मदिन पर सभी से बैनर पोस्टर होल्डिंग नहीं लगाने के लिए सोशल साइट्स पर अपील की थी. लेकिन उनके गृह जिले की चौरई तहसील के नेता नहीं माने और नगर के मुख्य मार्ग पर लगे खंबों और रोड के दोनों साइड्स शुभकामनाओं के होर्डिंग लगा दिए.
सीएम कमलनाथ की अपील के बाद भी नहीं माने कांग्रेसी नेता, लगा दिए होर्डिंग और बेनर - Hoarding on CM's birthday in Chhindwara
सीएम कमलनाथ ने अपने जन्मदिन से पहले अपने शुभचिंतकों से पोस्टर, होर्डिंग न लगाने की अपील की थी. लेकिन कार्यकर्ताओं पर इसका असर देखने को नहीं मिला.
कमलनाथ की अपील के बाद भी नही माने कांग्रेसी नेता
जिसकी जानकारी ब्लॉक कांग्रेस और नगर अध्यक्ष को भी नहीं थी. इसके बारे में जब उनसे पूछ गया तो उन्होनें मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे पोस्टर्स और होर्डिंग हटाने की बात कही.