छिंदवाड़ा। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे एक के बाद बाइकों की चोरी करने से नहीं डर रहे हैं. ऐसा ही मामला छिंदवाड़ा कोतवाली से सामने आया है, जहां चोरों ने बाइक सीज करने के नाम पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, इस मामले में पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.
छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल के सामने से ले उड़े बाइक, ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम - chhindwara police
छिंदवाड़ा कोतवाली इलाके में वाहन की चोरी का मामला सामने आया है, बाइक चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में बाइक की चोरी की है. पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना सात जुलाई की है, जहां फरियादी उपेंद्र पिता राम सिंह मोरे निवासी इमलीखेड़ा जो जिला अस्पताल में अपने परिजन को देखने के लिए आया था. वह मेडिकल स्टोर के सामने गाड़ी खड़ी कर अपने रिश्तेदार को देखने अस्पताल में गया और आने के बाद देखा कि उसकी गाड़ी वहां नहीं है, जिसके बाद उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार कर तीन वाहनों को जब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.