मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार सहित तीन बाइक बरामद - bike stolen gang

छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य कोे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन बाइक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि पुलिस फरार चल रहे साथियों की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है.

chhindwara

By

Published : Apr 14, 2019, 6:03 PM IST

छिंदवाड़ा। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से तीन बाइक बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस गिरोह के फरार चल रहे साथियों की तलाश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर

कोतवाली एसआई ने बताया कि यह गिरोह शहर में बेखौफ बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जिसके लिए थाना प्रभारी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. टीम गिरोह के एक सदस्य पकड़ने में कामयाब रही. लेकिन बाकी के बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सके.
आरोपी गुट बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. पकड़ा गया आरोपी मंडला का रहना वाला बताया जा रहा है. पुलिस बाकी फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details