छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा के नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 के ग्राम सुरला खापा बायपास में बाइक और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल - अमरवाड़ा में ट्रक और बाइक की टक्कर
अमरवाड़ा के नरसिंहपुर मार्ग एनएच 547 में ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर मौजूद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सुरला खापा में बायपास पर बाइक से कमलेश अपने दोस्त के साथ अपने घर जा रहा था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे कमलेश गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मगनलाल वड़कड़े गंभीर रूप से घायल हो गया.
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी 108 और डायल 100 को दी, लेकिन दोनों 1 घंटे बाद मौके पर पहुंचे जिसके कारण घंटों तक दोनों युवक सड़क पर ही पड़े रहे. मृतक के शव को हर्रई हॉस्पिटल में रखा गया है. वहीं घायल को मगनलाल अमरवाड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया. हर्रई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.