छिंदवाड़ा। इलाके के छात्रों को एविएशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इमलीखेड़ा हवाई पट्टी, भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी ने लीज पर ले रखी है. शासन के विमानन विभाग ने फरवरी 2020 में लीज पर दे भी दी लेकिन अभी तक हवाई पट्टी में कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है.
2 सालों बाद भी नहीं शुरू हुआ काम
हवाई पट्टी भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी को 2020 में हस्तांतरित भी कर दी गई थी. पूरे 2 साल गुजरने के बाद भी संस्था एविएशन एकेडमी पर काम शुरू नहीं कर पाई है. यानी हवाई पट्टी को लीज पर देने की शासन की मंशा पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो सका. हवाई पट्टी 15 सालों के लिए लीज पर दी गई है. और संस्था को सबसे पहले जरूरत के मुताबिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है.
छात्रों को सुनहरे करियर का दिखाया था सपना
एविएशन एकेडमी के शुरू होने से जिले के छात्र, जो एविएशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें उम्मीद थी कि स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकेगी. कोर्स के साथ भी एयरक्राफ्ट विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी वो जिले में ही पा सकेंगे. कहा जा सकता है कि पायलट जिले में ही तैयार हो सकेंगे, ऐसी उम्मीद थी लेकिन यह तभी होगा जब संस्था इस पर काम शुरू करेगी.
महाकाल को चढ़ा दी हरियाली की बलि! विस्तारीकरण के नाम पर काटे गए पेड़, अनजान बना मंदिर प्रशासन