मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों का करियर नहीं भर पा रहा 'उड़ान'! हवाई पट्टी लीज पर लेने के 2 साल बाद भी एविएशन एकेडमी ने नहीं शुरू किया काम - एविएशन एकेडमी ने नहीं शुरू किया काम

छिंदवाड़ा में एविएशन के क्षेत्र में छात्र करियर बना सके, इसी उम्मीद से शासन ने इमलीखेड़ा हवाई पट्टी एविएशन एकेडमी को लीज पर दी है. लेकिन 2 सालों बाद भी भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी ने इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई काम नहीं किया है. (Aviation Academy in Chhindwara)

Aviation Academy did not start work in Chhindwara
छिंदवाड़ा में एविएशन एकेडमी ने नहीं शुरू किया काम

By

Published : Feb 6, 2022, 8:43 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 10:22 PM IST

छिंदवाड़ा। इलाके के छात्रों को एविएशन के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इमलीखेड़ा हवाई पट्टी, भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी ने लीज पर ले रखी है. शासन के विमानन विभाग ने फरवरी 2020 में लीज पर दे भी दी लेकिन अभी तक हवाई पट्टी में कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है.

2 सालों बाद भी नहीं शुरू हुआ काम
हवाई पट्टी भोपाल की कोहिनूर एविएशन एकेडमी को 2020 में हस्तांतरित भी कर दी गई थी. पूरे 2 साल गुजरने के बाद भी संस्था एविएशन एकेडमी पर काम शुरू नहीं कर पाई है. यानी हवाई पट्टी को लीज पर देने की शासन की मंशा पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो सका. हवाई पट्टी 15 सालों के लिए लीज पर दी गई है. और संस्था को सबसे पहले जरूरत के मुताबिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है.

छात्रों को सुनहरे करियर का दिखाया था सपना
एविएशन एकेडमी के शुरू होने से जिले के छात्र, जो एविएशन के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें उम्मीद थी कि स्थानीय स्तर पर ही सुविधा मिल सकेगी. कोर्स के साथ भी एयरक्राफ्ट विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी वो जिले में ही पा सकेंगे. कहा जा सकता है कि पायलट जिले में ही तैयार हो सकेंगे, ऐसी उम्मीद थी लेकिन यह तभी होगा जब संस्था इस पर काम शुरू करेगी.

महाकाल को चढ़ा दी हरियाली की बलि! विस्तारीकरण के नाम पर काटे गए पेड़, अनजान बना मंदिर प्रशासन

फिलहाल 1486 मीटर लंबा रनवे
छिंदवाड़ा शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप लीज एग्रीमेंट से पहले जिला प्रशासन की देखरेख में थी. करीब 1500 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ाई की भूमि एयर स्ट्रिप के लिए आरक्षित है, जिसमें 30 मीटर चौड़ाई और 1486 मीटर रनवे है. इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग भी है. लीज के बाद इसे जरूरत के मुकाबले विकसित किया जाना है.

नई एयर स्ट्रिप पर शुरू नहीं हुआ कोई काम
शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर टिकाड़ी गांव के पास नई एयर स्ट्रिप बनना प्रस्तावित है. सरकार ने बीते मार्च में पेश बजट में नई एयर स्ट्रिप के डीपीआर तैयार करने के लिए अनुमानित लागत के तौर पर 6 करोड़ 72 लाख रुपए का प्रावधान भी कर रखा है. निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी ने फीजिबिलिटी रिपोर्ट पहले ही वरिष्ठ कार्यालय को दे दी है. अब फिजीबिलिटी की मंजूरी और डीपीआर के लिए टेंडर की अनुमति का इंतजार है.

(Aviation Academy in Chhindwara) (Bhopal Kohinoor Aviation Academy)

Last Updated : Feb 6, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details