छिंदवाड़ा। जिले में भारतीय मजदूर संघ ने पब्लिक सेक्टर में निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को भी उनके वचन पत्र में घोषणाओं को याद दिलाया. मजदूर संघ ने चेतवानी देते हुए कहा कि पब्लिक सेक्टर में अगर जल्द ही निजीकरण को नहीं रोका गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
भारतीय मजदूर संघ ने दिया धरना, पब्लिक सेक्टर में निजीकरण का किया विरोध - छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा में भारतीय मजदूर संघ ने पब्लिक सेक्टर में निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदेश सरकार से भी वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की मांग की.
भारतीय मजदूर संघ ने दिया धरना
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि पब्लिक सेक्टर ने देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. केंद्र सरकार का निजीकरण का फैसला मजदूरों के हित में नहीं है. इससे उनके अधिकारों का हनन होगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के जरिए वे अपनी आवाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहते हैं.
Last Updated : Jan 3, 2020, 10:54 PM IST